एक प्रतिनिधि, जुलाई 2 -- बारिश के मौसम में जहरीले जानवरों के रिहायशी इलाकों में आवाजाही बढ़ जाती है। खासकर जंगली क्षेत्र से सटे इलाकों में सांप और बिच्छुओं का खतरा अधिक रहता है। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के एक गांव में बुधवार को जहरीला किंग कोबरा दिखने से अफरातफरी मच गई। लक्ष्मीपुर गांव में स्थित एक घर से 14 फीट लंगा कोबरा सांप निकला। किंग कोबरा को देख घर वालों की चीख निकल गई। लक्ष्मीपुर गांव वीटीआर के वाल्मीकि नगर क्षेत्र के वन प्रमंडल 2 के तहत आता है। एक जहरीला सांप जंगल से भटककर आबादी वाले गांव में पहुंच गया। बुधवार सुबह ग्रामीण लक्ष्मण राम के घर में किंग कोबरा को देखते ही परिजन घबरा गए। आनन-फानन में इसकी सूचना वाल्मीकि नगर वन कार्यालय को दी गई। इसके बाद स्नेक कैचर शंकर यादव, धर्मेंद्र, मणि भूषण, नी...