रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के पुंदाग ओपी की पुलिस ने चापुटोली स्थित एक घर में छापेमारी कर 50 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाला विशाल उरांव उर्फ बटलर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार की रात पुंदाग पुलिस को विशाल अपने घर पर शराब का अड्डा चलाने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम रविवार की रात उसके घर पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस को देखकर शराब का सेवन कर रहे कई लोग मौके से फरार हो गया। वहीं बटलर भी भाग निकला। पुलिस ने घर के फ्रीज व अन्य जगहों पर रखे शराब को जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...