प्रयागराज, अप्रैल 27 -- गाजीपुर जनपद के करण्डा बरसरा के मूल निवासी राम निवास यादव ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि कर्नलगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पीड़ित का पूर्व परिचित विशाल यादव जमीन दिलाने के लिए आठ लाख रुपये लिया था। आरोप है कि पीड़ित ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी गाली-गलौज करने पर आमादा हो गया। विशाल सिंह यादव, युवराज यादव और गनेश यादव रॉड और लाठी-डंडों के साथ पीड़ित से मारपीट करने लगे। मारपीट से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई है। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को एसआरएन में भर्ती कराया है। कर्नलगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...