नई दिल्ली, जुलाई 30 -- दिल्ली पुलिस ने मेरठ से दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी 'बुरा साया' बता कर लोगों से ठगी करते थे। मध्य जिला पुलिस की साइबर यूनिट ने इन फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि इन्होंने 'नकारात्मक ऊर्जा' के नाम पर महिला से 37 हजार रुपयों की ठगी की। पीड़िता की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों का पता लगाया। फिर इन्हें यूपी के मेरठ से दबोच लिया गया। जांच में जुटी पुलिस टीम बैंक खाते की छानबीन कर के यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि बीते 25 मई को दिल्ली के पटेल नगर की निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ एक धोखेबाज 'बाबा' ने ठगी की है। आरोपी ने व्यक्तिगत समस्याओं का समाधा...