संवाददाता, जून 22 -- यूपी में कानपुर दक्षिण के गोविंदनगर में शनिवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक घर में बुजुर्ग महिला 67 वर्षीय द्रौपदी आनंद की निर्ममता से हत्या कर दी गई। वृद्धा के पैर रस्सी से कसने के साथ दोनों अंगूठों में बिजली का तार बांध सॉकेट में प्लग लगा दिया गया। इतना ही नहीं वृद्धा के सिर पर बांके से भी वार किया गया था। सुबह नौकरानी काम करने पहुंची तो गेट नहीं खुला। पड़ोसी ने धक्का मारा तो गेट खुलने पर अंदर का नजारा देख दंग रह गए। रक्तरंजित शव बेड पर पड़ा था। शरीर पर करंट दौड़ रहा था। पुलिस ने जांच की तो वृद्धा के साथ रहने वाला छोटा भाई भगवान दास गायब मिला। तलाश हुई तो वह गोविंदपुरी स्टेशन पर अचेत पड़ा मिला। डीसीपी साउथ फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। साक्ष्य संकलन के दौरान बांका बेड के नीचे मिला। पुलिस को घर से भगवान दास की खून ...