फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। घर में बिजली का करंट लगने से एक दिव्यांग की मौत हो गयी।वह सुबह कमरे में अंौधे मुंह पड़े मिले। अपने घर के इकलौते थे। इससे परिवार में कोहराम मच गया। शहर के सिकत्तरबाग मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय मनोज मिश्रा शनिवार की रात अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह जब वह सोकर बाहर नही निकले तो पिता अजय मिश्रा कमरे में गये तो देखा कि बेटा औंधे मुंह नीचे की ओर पड़ा हुआ है। इस पर पिता बेटे को िंंजदा समझकर सुबह सात बजे के बाद इलाज के लिए लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आये। जहां डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पिता बेटे का शव लेकर घर चले गये। इनके दो बहने है जिनकी शादी हो चुकी है। मनोज अपने घर के इकलौते थे। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वर्श 2017 में ट्रेन एक्सीडेंट में वह घायल हो गए थे जिस...