गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पति-पत्नी के बीच घर में हुई अनबन के बाद पति ने एक ऐसा खुलासा किया है कि सभी लोग सन्न रह गए। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उससे न सिर्फ जालसाजी से शादी की बल्कि वह नौकरी भी फर्जीवाड़ा करके कर रही है। उसकी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज कूटरचित है। पुलिस ने जब उसकी बातों को तवज्जो नहीं दी तब वह कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट से आदेश के बाद शाहपुर पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के वैशाली जिला हाजीपुर थाना क्षेत्र के सिसौना रजौली गांव के रहने वाले कुमार गौरव ने गोरखपुर में एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी रचना विश्वकर्मा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। उसका शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार और पैनकार्ड सभी कूटरचित तरीके से बना है। गौरव ने कहा कि उसकी शादी भी कुछ जालसाजों...