बस्ती, मई 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र के कोदई गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बरामदे में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि घटना की वजह की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। बताया जा रहा है कि हर्रैया थानाक्षेत्र के कोदई गांव निवासी राम अजोर (60) पुत्र रामलखन घर में अकेले रहते थे। उनका बेटा बाहर रहकर नौकरी करता है। बहू मायके में गई हुई थी। पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन वह शराब के नशे में धमकी भी देता था कि मैं अपने आप को खत्म कर लूंगा। बुधवार की सुबह घर के बरामदे में लगे बांस में लुंगी ...