लखनऊ, सितम्बर 8 -- काकोरी के नई बस्ती गांव में एक मकान में पुलिस ने अवैध असलहों का निर्माण पकड़ा है। एलआईयू के इनपुट पर पुलिस ने रविवार देर रात छापेमारी कर असलहा बनाने के आरोपी दिलीप लोधी को धर दबोचा। तीन तमंचे, कुछ कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक दिलीप लोधी मकान मालिक है। वही घर के अंदर असलहे बनाता था। मौके से असलहा बनाने के पाइप, रेती, पेचकश व अन्य सामान बरामद हुए हैं। कारतूसों की जांच की जा रही है। घर के अंदर से तलाशी में दो 315 बोर और एक 12 बोर का तमंचा मिला है। आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है। मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। दिलीप किन-किन लोगों के संपर्क में था? कहां-कहां वह असलहा सप्लाई करता था? कहां से उपकरण खरीदता था? इन तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है। इसके अलावा उसके घर क...