नई दिल्ली, मई 5 -- स्वदेशी टेक ब्रांड UNIX ने अपने लेटेस्ट ऑडियो इनोवेशन Drake Tower Speaker को लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी, बोल्ड डिजाइन और किफायती कीमत के साथ यह स्पीकर म्यूजिक लवर्स के लिए होम एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस बदलने का वादा करता है। यह नया प्रोडक्ट अब UNIX की आधिकारिक वेबसाइट और देशभर के मुख्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। Drake Tower Speaker के साथ कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस देने का वादा किया है, साथ ही इसका डिजाइन भी सबसे हटकर है। 60W RMS आउटपुट और 5.25-इंच सबवूफर वाले इस स्पीकर से किसी भी स्पेस में लाउड, क्लियर और डीप साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। चाहे कोई पार्टी हो, मूवी नाइट हो या सुकून से म्यूजिक सुनना हो, यह स्पीकर हर मौके पर एक डायनामिक लिसनिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। यह भी पढ़ें- Amazon Sale की टॉप...