नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- कम बजट में बड़ा स्मार्ट टीवी चाहिए, तो शाओमी ने किफायती कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी लॉन्च कर दिया है, जो प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आता है। दरअसल, कंपनी ने Redmi TV X 2026 मॉडल चीन में लॉन्च किया है। इसमें हाई रिजॉल्यूशन, सुपर स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा मिनी एलईडी पैनल है। टीवी में 85 इंच का स्क्रीन साइज मिल जाता है। चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की कीमत और खासियत पर...Redmi TV X 2026 में क्या खास नया रेडमी टीवी एक्स 2026 मॉडल 4K रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, VRR सपोर्ट (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाले 85-इंच के बड़े मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। यह मिनी एलईडी पैनल वाला पहला रेडमी स्मार्ट टीवी है, जिसमें 640 लोकल डिमिंग जोन भी हैं। नए लाइट सेंसर की बदौलत, ...