नई दिल्ली, अगस्त 17 -- त्योहार के बाद वाला वीकेंड काफी लेजी होता है। ऐसे में सारे काम लेट हो जाते हैं। वीकेंड पर ब्रेकफास्ट और लंच के झंझट से फ्री होना है तो फटाफट ब्रच रेडी कर लें। जिसे खाने के बाद बच्चे और घर के बड़े दोनों ही तारीफ करेंगे और जमकर खाएंगे। इस वीकेंड आप आलू के तंदूरी पराठे बनाकर तैयार करें। बिना पहले से तैयार किए ये पराठे आसानी से बन जाते हैं और खाने में टेस्टी होते हैं। तो चलिए जानें कैसे बनाएं तंदूरी आलू पराठा।तंदूरी आलू पराठा की सामग्री गेंहू का आटा एक कप चीनी आधा चम्मच आधा चम्मच नमक एक चौथाई कप दही पानी जरूरत के अनुसार एक चम्मच देसी घी तीन चम्मच धनिया एक चम्मच सौंफ एक चम्मच अजवाइन एक चम्मच जीरा सूखी लाल मिर्च एक चम्मच काली मिर्च तीन से चार उबले आलू एक चम्मच अमचूर पाउडर गरम मसाला नमक हींग प्याज हरी मिर्च, हरी धनियातंदूर...