फरीदाबाद, अगस्त 20 -- पलवल, संवाददाता। गदपुरी थाना अंतर्गत असावटी गांव में घर में बंधक बनाकर दंपति और उनके चार साल के बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में असावटी गांव के रहने वाले नितिन उर्फ़ नीतू और उनके पति टेकचंद 18 अगस्त को अपने घर का ताला लगा रहे थे, तभी सोनू डागर नाम का युवक बाइक से आया और उनके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद टेकचंद ने अपने फोन से गांव के रवि सरपंच को पूरी घटना के बारे में बताया। सरपंच की सलाह पर दोनों पति-पत्नी सोनू की मां से शिकायत करने उसके घर गए। लेकिन सोनू की मां ने अपने बेटे की गलती मानने के बजाय उल्टा उन्हीं पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच सोनू वहां आ गया और अपने घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया।शिकायत में कहा गया है कि सोनू, उसकी मां, पत...