लखीमपुरखीरी, मई 5 -- फूलबेहड़। सुंदरवल चौकी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर में बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना एक महीने पहले की बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म ,पाक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फूलबेहड़ इलाके की सुंदरवल क्षेत्र के एक गांव में बीते माह अप्रैल को रात को 15 वर्षीय किशोरी शौच के लिए घर के बाहर बने शौचालय में शौच को गयी थी। सुबह जब घर में किशोरी नही मिली तो परिजनों ने तलाश किया मगर पता नही चल सका। परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी को आरोपियों के घर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को बताया कि वह रात को शौच के लिए शौचालय को गयी थी। आरोप है कि पड़ोसी यु...