हाजीपुर, सितम्बर 27 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में करीब एक महीने से एक घर में बंद पड़ी महिला एवं उसके बच्चे को गांव वाले ने छुड़ाया। बताया गया कि महिला को नशीली पदार्थ खिलाकर पटना से शेरपुर गांव में लाकर कमरे में रखकर शोषण किया जा रहा था। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला को थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है। वही पुलिस ने प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला को करीब एक महीना पहले नशीली पदार्थ खिलाकर पटना से हाजीपुर लाकर एक घर में रखा गया था। जहां उसके साथ मारपीट एवं शोषण किया जाता था। पीड़ित महिला ने यह बात घर के अंदर से ही ग्रामीणों को बताई। जिसके बाद गांव वाले मौके पर इकट्ठा हुए और महिला को सुरक्षित घर से बाहर निकाला। वही घटना की सूचना गंगाब्रिज थ...