अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला हमदर्द नगर में हमलावरों ने घर में ईंट पत्थर फेंक दिए। पुलिस चौकी में शिकायत कर लौट रहे युवक को बेरहमी से पीट दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमदर्द नगर निवासी असलम ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि मोहल्ले के ही कुछ लोग अफीम, चरस, गांजा बेचते हैं। नशे में उत्पात मचाकर लोगों को डराते धमकाते हैं। बीते 25 सितंबर की रात आरोपियों ने असलम के घर में ईंट पत्थर फेंक दिए। इस पर असलम ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहंुच गई। आरोपियों के न मिलने पर पुलिस कर्मी तहरीर देने के लिए असलम को पुलिस चौकी ले गए। वहां से वापस लौटने पर आरोपियों ने फिर से रास्ते...