फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 17 -- मोहम्मदाबाद । घर में फांसी लगाकर महिला ने आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुिलस इसमें जांच कर रही है। कटिन्ना मानिकपुर गांव निवासी करन की 26 वर्षीय पत्नी अंजली ने 15 जुलाई की रात अपने घर के अंदर बने बरामदे में लगे कुंडे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l घर में अंजली की सास अखिलेश कुमारी व ससुर रमेश सिंह जाटव थे, जो घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे l सुबह 6 बजे घर का दरवाजा नहीं खुला तो छत पर चढ़कर देखा तो अंजली का शव साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था l शव को लटकते देख उनकी चीख निकल गई l चीख पुकार सुन ग्रामीण एकत्रित हो गए l ग्रामीणों की सहायता से शव को उतारा और 112 पुलिस को सूचना दी l सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर जांच कर जांच पड़ताल...