अमरोहा, मई 1 -- । एक निजी कंपनी के ऑपरेटर का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मां ने समरसेबल के विवाद में पड़ोसी पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना नगर के मोहल्ला चौहानपुरी की है। बताया जा रहा है कि मोहल्ला निवासी दिग्विजय सिंह व उनकी पत्नी संतोष देवी दो दिन पूर्व मेरठ के कोटा गांव स्थित बेटी के यहां रिश्तेदारी में गए थे। घर पर 23 वर्षीय बेटा शिव विश्वकर्मा अकेला था। मां संतोष देवी का कहना है कि बुधवार सुबह बेटे ने फोन कर बताया कि समरसेबल को लेकर पड़ोसी से उसका विवाद हुआ है। बुधवार शाम संतोष देवी व उनके पति दिग्विजय सिंह घर पहुंचे तो शिवा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के तमाम लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके प...