आगरा, नवम्बर 11 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के बरकुला गांव में मंगलवार को एक किशोरी का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतका का शव दीवार में लगी खूंटी से बने फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। किशोरी को मृत देखकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे बरकुला गांव निवासी 80 वर्शीय फहजूल पत्नी नसरुद्दीन ने किसी काम के लिए नातिन 17 वर्षीय फरजाना को आवाज लगाई, लेकिन घर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद वह कमरे के पास पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दादी ने पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दरबाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो किशोरी का श...