पूर्णिया, फरवरी 17 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयली सिमरा पूरब पंचायत के सिमरा गांव में घर में फंदे से मिली विवाहिता की लाश के मामले में उसकी मां ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका माला देवी की मां ने उसके ससुराल वालों पर रुपए की खातिर बेटी हत्या कर फांसी पर लटका देने का आरोप लगाया है। लगाते हुए लिखित उसने मृतका के पति सूरज कुमार सिंह समेत सास, ससुर, देवर सहित छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। मामले में पुलिस को एफएसएल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। टीकापट्टी थाना के एसआई कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है। कटिहार जिला के मनिहारी थाना अंतर्गत नवाबगंज गांव निवासी मृतका की मां समोती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पुत्री माला देवी की...