बेगुसराय, जून 30 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के न्यू जाफरनगर गांव में सोमवार को गांव निवासी मुकेश राय की 22 वर्षीया विवाहिता पुत्री का शव उसके घर में फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार घर में कोई नहीं था। मृतका के माता-पिता पटना में थे। वह घर में अकेली थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली गांव की एक विवाहिता युवती अपने घर में फंदे से लटकी हुई है। बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर फंदे से लटकी युवती का शव बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्...