देवरिया, अगस्त 5 -- रुद्रपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के सरहसबह के नौका टोला में मंगलवार की सुबह घर में फंदे से लटका युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। रुद्रपुर कोतवाली के सरहसबह के नौका टोला के रहने वाले दिनेश निषाद(42) पुत्र बिरहंगी निषाद रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गए। सुबह जब उनके कमरे का फाटक नहीं खुला तो परिजनों को कुछ संदेह हुआ। जब फाटक तोड़कर अंदर गए तो पंखे की कुंडी से दिनेश का शव लटक रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...