मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के समस्तपुर गांव में शनिवार को मो. अली हुसैन की पत्नी रुबीना खातून (22) का शव घर में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। रुबीना की मायके समस्तीपुर जिले के खानपुर थाने के जगदीशपुर गांव से पहुंचे परिजनों ने ससुरालवाले पर हत्या का आरोप लगाया है। रुबीना की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी। उसे डेढ़ साल का एक बच्चा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से रुबीना को पति और ससुरालवाले मारपीट करते रहते थे। ससुरालवालों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। महिला के पिता बंगाल में रहते हैं, उनके आने के बाद केस दर्ज कराया जाएगा। हादसे के बाद ससुरालवाले फरार है। सकरा ...