महाराजगंज, नवम्बर 27 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहना में बुधवार की शाम को एक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को पीआरवी से सूचना मिली कि ग्राम सेमरहना में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मालूम हुआ कि मृतका चांदनी पत्नी सोनू वर्मा उम्र करीब 32 वर्ष की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। मृतका ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के मायके ग्राम पिपरा कल्याण थाना सिन्दुरिया सूचना भेज दी गई है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर मृतका के ससुराल...