बलिया, सितम्बर 16 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में सोमवार की रात एक युवक कमरे में फंदे से लटकता मिला। जानकारी होने के बाद परिवार के लोगों ने शव को उतारकर सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। हालांकि इसके पीछे के कारणों की जानकारी फिलहाल किसी को नहीं हो सकी है। नगर पंचायत के रकबा टोला (वार्ड संख्या आठ) निवासी 25 वर्षीय धर्मेंद्र गुप्ता ने मकान के रेलिंग में साड़ी बांधकर फंदे से लटक गया। कुछ देर बाद लोगों की नजर पड़ी तो फंदे से उतारकर युवक को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया। वहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस भी अस्पताल पहु...