बरेली, जुलाई 30 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। महिला संदिग्ध हालात में घर में फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना महिला को फंदे से उतार लिया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। क्षेत्र के कुरतरा गांव में बेबी (30) पत्नी सूरज ने अपने घर की खपरैल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। महिला को फंदे पर लटका देख कर परिजनों ने उसे नीचे उतारा और वीरपुर निवासी मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर मायके वाले मौके पर पहुंच गए। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया बेबी ने घर की कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय ससुर व पति काम करने गए थे। सूचना मिलने पर वे घर पहुंचे। पुलिस ने श...