बिजनौर, सितम्बर 24 -- मोहल्ला शक्ति नगर में रोडवेज कर्मचारी का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। बुधवार को मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी कि कॉलोनी में एक बंद मकान से बदबू आ रही है। पुलिस ने घर के दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने घर में घुसकर देखा तो कमल सिंह उर्फ पिंटू (52 वर्ष) पुत्र तेजपाल सिंह खांसी के फंदे पर लटका है। उसके शव से बुरी तरह से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस के अनुसार मृतक के करीब तीन दिन पहले मौत को गले लगाया है। मोहल्लेवासियों के अनुसार मृतक शराब का आदी था, इसी कारण उसका परिवार उससे अलग रहता था। वह पिछले कई दिनों घर पर अकेला रहता आ रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। ...