अंबेडकर नगर, जून 24 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र मेंढ़ी सुलेमपुर गांव में सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हंसवर थाना क्षेत्र के मेंढ़ी सुलेमपुर निवासी विजय बहादुर (40) पुत्र जोखू अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अपने घर पर रहता था। बताया जाता है कि विजय बहादुर पहले एंबुलेंस चालक था। इस दौरान वह बीमारी के चलते अवसाद में रहता था। इलाज के दौरान पता चला कि विजय बहादुर के दिल में छेद था, जिसका वह इलाज करा रहा था लेकिन समय के साथ उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई और वह फिर से अवसाद में रहने लगा था। सोमवार को विजय बहादुर घर पर अकेले मौजूद...