आगरा, जुलाई 20 -- कोतवाली क्षेत्र के नगला बंजारन गांव में रविवार को एक किशोरी का घर में ही फंदे पर शव लटका मिला है। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस व फील्ड यूनिट पहुंच गई और साक्ष्य संकलित कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले में मृतका के पिता ने एक युवक पर बेटी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक रविवार को नगला बंजारन गांव से एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए। मृतका की शिनाख्त 14 वर्षीय खुशबू पुत्री जमादार सिंह निवासी नगला बंजारन गंजडुंडवारा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूर...