पीलीभीत, जनवरी 13 -- पूरनपुर। घर में अवैध रूप से रखे गए दो कछुओं को वन विभाग की टीम ने बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में केस काटने के बाद युवक को जेल भेजा गया है। पूरनपुर सामाजिक वानिकी प्रभाग के रेंजर को सोमवार को सूचना मिली कि शहर कके मोहल्ला कायस्थान निवासी रवि गुप्ता पुत्र नंद किशोर गुप्ता ने अपने आवास पर अवैध रूप से कछुओं को रखा हुआ है। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सोवरन लाल के निर्देशन में रेंज स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान आरोपी के आवासीय परिसर में बने एक्वेरियम से दो जीवित कछुए बरामद किए गए। इस पर टीम कछुआ और युवक को रेंज ले आई। यहां पर आरोपी के खिलाफ धारा 9/51 के तहत रेंज में केस दर्ज किया गया। रेंजर ने बताया कि आरोपी रवि गुप्ता को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया ग...