भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर। नाथनगर थाना क्षेत्र के संतनगर में घर में ही पानी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा कृष्णा रंजीत का बेटा था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि घर के अंदर बाढ़ का पानी घुस गया था। लगभग तीन फीट पानी था। शनिवार की रात बच्चे के नाना घर आए तो देखा कि वह पानी में डूबा हुआ था। छत से उतरने के बाद बच्चा पानी में डूब गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...