देवघर, जनवरी 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव में घर में पानी गिरने को लेकर हुए आपसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना में एक पक्ष के अशोक यादव नामक व्यक्ति घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें उनकी पत्नी सुनैना देवी द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया। घटना के संबंध में घायल की पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि उनके पति से घर में पानी गिर गया था। इसी बात को लेकर परिवार के ही कुछ सदस्यों, जिनमें मां और भाई शामिल बताए जा रहे हैं, ने आपत्ति जताई। मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उनके साथ मारपीट कर दी गई, जिससे अशोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस...