लखनऊ, मार्च 2 -- कप्तान दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में यूपी वारियर्ज सोमवार को घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। साथ ही स्थानीय दर्शकों के समर्थन के बीच मेजबान टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर गुजरात जायंट्स से मिली हार का हिसाब भी यहां बराबर करने को बेताब होगी। दोनों टीमों के मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घरेलू मैदान होने कारण यहां दीप्ति पर शानदार प्रदर्शन का दबाव होगा। बीती 16 फरवरी को वडोदरा में गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्ज को छह विकेट से हराया था। ऐसे में यूपी वारियर्ज के पास हिसाब चुकाने का बेहतरीन मौका है। इकाना स्टेडियम पर यूपी वारियर्ज के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर न होने के चलते टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुं...