आगरा, अगस्त 19 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव पचौरा जंगल निवासी गवेंद्र (51) सोमवार की सुबह अपने घर में कृषि कार्य कर रहे थे। तभी उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और बेहोश होकर गिर गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के अनुसार व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...