नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- किस्मत के रूठ जाने या लगातार परेशानियों के आने से व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। कई बार लोग इसे अपना दुर्भाग्य मानकर बैठ जाते हैं और बेबस महसूस करते हैं। लेकिन वास्तुशास्त्र और प्राचीन परंपराओं के अनुसार, ऐसे समय में कुछ सरल उपाय अपनाने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, बल्कि जीवन में स्थिरता और सकारात्मकता भी वापस आने लगती है। मान्यता है कि सही दिशा में किया गया छोटा-सा प्रयास भी किस्मत का रुख बदल सकता है। इनमें सबसे प्रभावशाली उपायों में एक है- हनुमानजी के सामने दीपक जलाना, जिसे वास्तुशास्त्र में विशेष महत्व दिया गया है। हनुमान जी की कृपा से दुख दर्द होते हैं दूर- हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं। हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा ...