हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 7 -- यूपी के आगरा में थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुल्हारा में रविवार को 45 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशान एवं गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। बड़े भाई ने मजदूर की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पत्नी से पूछताछ कर रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की जानकारी होगी। जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह के चार पुत्र गांव में ही अपने-अपने परिवारों के साथ अलग-अलग रहते हैं। सुरेश के घर में रविवार सुबह कोई हलचल न होने और देर तक दरवाजा बंद रहने पर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी बड़े भाई सोबरन सिंह व अन्य...