बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- जैदपुर। अयोध्या में एक मकान में भीषण विस्फोट होने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अर्लट हो गया है। पुलिस टीम ने गुरुवार को क्षेत्र में कई पटाखा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने अग्निशमन यंत्रों की जांच करने के बाद व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए। सीओ सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी के घर में पटाखों का जखीरा मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कस्बा जैदपुर के ग्राम अब्दुल्लापुर जाने वाले मार्ग स्थित आतिशबाजी की दुकानों का सीओ सौरव श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आतिशबाजी की दुकानों व गोदामों को गहनता से चेक करने के बाद अभिलेखों की जांच की। इसके बाद सभी लाइसेंसी पटाखा कारोबारियों से पूछताछ की। इसके बाद मुख्य अग्निश्मन अधिकारी अनिमेष सिंह, राहुल ...