मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र की तेपरी पंचायत के शंकरपुर में शनिवार देर रात एक महिला का फंदे से लटका हुआ शव मिला। वह घर में पंखे से लटक रही थी। मृतका रवींद्र साह की 20 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी थी। ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए। काजल के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर हत्था थाने की अपर थानेदार कंचन कुमारी और दारोगा चित्तरंजन प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं, शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतका के पिता गायघाट थाने क्षेत्र के जांता निवासी शनिचर साह और भाई अनिल साह ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले महेंद्र साह के पुत्र रवींद्र साह से काजल की शादी हुई थी। काजल के पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। वह दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था। बीते सप्ताह रवीं...