गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- मृतक विवाहिता के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप पुलिस ने मृतका के सास को हिरासत में लिया, कर रही पूछताछ मांझागढ़, एक संवाददाता। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में मंगलवार को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका दानापुर गांव के अरुण कुमार की पत्नी कलावती देवी (20 वर्ष) थी। घर के पंखे से उसका लटकता शव पुलिस ने बरामद किया। कलावती की शादी करीब दो वर्ष पहले पश्चिमी चंपारण जिले में हुई थी। मृतका के पिता नरेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज के लिए बुलेट और अन्य सामान की मांग कर रहे थे। उन्होंने मांझागढ़ थाने में इस संबंध में आवेदन दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्र...