मैनपुरी, सितम्बर 19 -- किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम फरेंजी में बिजली का पंखा लगा रही महिला को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग महिला को किशनी अस्पताल लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम फरेंजी निवासी शिवरतन सिंह शंखवार ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसकी 50 वर्षीय पत्नी मीरा देवी 18 सितंबर की शाम घर में पंखा लगा रही थी। पंखा लगाते समय घर के पास में ही रखे बिजली ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया और हाईटेंशन लाइन का करंट पंखे के तार में आ गया। जिसके करंट की चपेट में आकर उसकी पत्नी की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का परीक्षण किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ...