बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पुरैना गांव के रामू यादव के घर में एक जहरीला सांप भोजनालय के पास नाली में दिखा। रामू यादव खाना खाने के लिए जैसे ही बैठे कि अचानक उनकी नजर सांप पर पड़ी। सांप को देखते ही रामू यादव जोर से चिल्लाते हुए बाहर भागे। इसकी जानकारी सर्पमित्र घनश्याम बाबा को दी गई। घनश्याम बाबा मौके पर पहुंचे और नाली में छिपे विषैले सर्प को पकड़ लिया। घनश्याम बाबा ने बताया कि बरसात के समय विषैला सर्प चूहो को पकड़ने के चक्कर में गांव घरों में घुस जाते हैं। यह कोबरा प्रजाति का सांप है। इसके काटने से व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...