सहारनपुर, जुलाई 14 -- गंगोह। ग्राम मोहडा स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय में एक सप्ताह पूर्व निकलें विशालकाय सर्प के बाद एक परिवार में घर के अन्दर सांप का जोडा निकलने से गांववासी भयभीत है। गांव के दीपक पुत्र राजबीर के घर अचानक सांपों का जोडा देखकर परिजन भयभीत हो गये। मगर उन्होंने हिम्मत से काम लेते हुए सांपों पर पैनी निगाह रखते हुए डायॅल 112 को सुचना दी। पुलिस ने तुरन्त वन विभाग को सूचित किया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सांपों के जोडे पर काबु किया और उन्हें दूर जंगल में ले जाकर आजाद कर दिया। सांपों के जोडे के पकडे जाने पर परिजनों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...