बाराबंकी, सितम्बर 21 -- निन्दूरा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत कतुरी कलां में शनिवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव निवासी जयकरन गुप्ता के घर में अचानक एक विशालकाय कोबरा घुस आया। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद वन विभाग को जानकारी दी। वनकर्मी शिवकुमार सिंह व भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। टीम ने कोबरा को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...