सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र में कारगिल चौक समीप चोरों ने मंगलवार की देर रात एक घर में नशीली दवा स्प्रे कर पांच लाख रुपये नकद और जेवरात चोरी कर ले गए। सुबह जब नींद खुली तो कमरे में सो रहे परिवार को चोरी कर लिए जाने की जानकारी मिली। इसके बा द पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मेहसौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के बाद चोरों के पहचान करने के प्रयास में जुट गयी है। इस दौरान पुलिस ने चोरों का सुराग पाने के लिए घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराया। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, कारगिल चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पास स्थित एक डॉक्टर के मकान में किराए रहे परिवार को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। मकान पर किराए में रह रहे भरोस कुमार और उनका परिवार देर ...