औरैया, मई 24 -- रुरुगंज। संवाददाता बिधूना विकासखंड क्षेत्र के रुरुगंज ग्राम पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना का पूरी तरह लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। हर घर नल योजना से बिछाई गई पाइप लाइन कई जगहों पर लीकेज है। इससे पानी का रिसाव हो रहा है। पानी का रिसाव होने से कई घरों तक पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है। पाइप का पानी बहकर सड़कों पर आ रहा है। इससे लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिधूना विकासखंड क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में प्रधानमंत्री हर घर नल हर घर जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप में जगह-जगह रिसाव हो रहा है। कस्बा रुरुगंज में कई जगह सड़क किनारे रिसाव होने से पानी सड़क पर बह रहा है। इससे सडक गड्ढा युक्त हो रही है। रुरुकलां रोड पर कृष्ण चन्द्र शुक्ला के घर के सामने पाइप से पानी की रिसाव हो रहा है। इंग्...