नई दिल्ली, मई 26 -- बारिश शुरू होते ही घर में कीड़े-मकोड़ों का आतंक भी बढ़ जाता है। लाल-काली उड़ने वाली चीटियां भी इन्ही कीड़ों में से एक हैं। ये चीटिंया भोजन की गंध से आकर्षित होकर झुंड में लाइन बनाकर चलती हैं। इन चीटिंयों में से कुछ चीटिंयां काटने वाली भी होती हैं, जो त्वचा पर रैशेज और लाल चकत्ते की समस्या पैदा कर सकती है। जिसकी वजह से इन्हें घर से निकालना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। अगर आप भी इन उड़ने वाली काली-लाल चीटिंयों से अपना पीछा छुड़वाना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपके बहुत काम आने वाले हैं।घर से चीटियों को भगाने के नुस्खेसाफ-सफाई बनाए रखें रसोई और घर को साफ रखने की कोशिश करें। खें। बर्तनों को तुरंत धोकर किचन को साफ कर लें। भोजन के टुकड़ों को थाली में न छोड़ें। चींटियां भोजन की गंध से आकर्षित होकर घर पर इधर-उधर घूमने लगती है...