अमरोहा, अगस्त 4 -- गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के हवाले से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग किए जाने के बाद दी गई जान से मारने की धमकी से दहशतजदा हाशमी परिवार को घर में नजरबंद कर दिया गया है। करीबी खूनी रिश्ते में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के बेवजह घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने पूर्णतः रोक लगा दी है। जरूरी काम से घर से निकलने के लिए पहले सूचना देने के लिए कहा गया है। वहीं, धमकी से जुड़े नंबर की सटीक जानकारी फिलहाल अभी तक पुलिस को नहीं मिल सकी है, इसके चलते तीसरे दिन भी जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। गौरतलब है कि शहर के मोहल्ला काजीजदा में शिक्षाविद् डा. सिराजुद्दीन हाशमी का परिवार रहता है। वह हाशमी दवाखाने के संचालक होने के साथ हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन भी हैं। शहर में इंटर व डिग्री कॉलेज के अलावा उनका एक लॉ कॉलेज भी ...