पीलीभीत, सितम्बर 18 -- अमरिया। अमरिया क्षेत्र में चोरों ने एक घर में नकब लगाकर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची अमरिया पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस सीसी कैमरों में फुटेज की तलाश कर रही है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम गोपालनगर निवासी तंजील अहमद पुत्र जमील अहमद ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 17 सितंबर की रात वह अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहा था। रात करीब ढाई बजे घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोर घर में घुस आए। कमरे के अंदर से कुंडी लगाकर कमरे में रखे हुए साढ़े तीन तोले की चूड़ी,सवा दो ग्राम का हार,बुंदे,एक तोला का ब्रेसलेट और तीन अंगूठी के पीस,दो बड़...