हापुड़, दिसम्बर 7 -- क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी व्यक्ति के घर में धमकी भरे पत्र फेंकने के मामले में पुलिस ने एक महिला और युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी जैन सिंह ने बताया कि उनके घर पर पिछले काफी समय से अज्ञात लोगों द्वारा धमकी भरे पत्र फेंके जा रहे है। धमकी भरे पत्र में परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी से वह भयभीत हो गए है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जानकारी की तो मालूम हुआ कि उनके घर पर गांव निवासी पूनम और मोहित द्वारा धमकी भरे पत्र फेंके जा रहे है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस नें तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...