फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 23 -- मोहम्मदाबाद । घर में भीषण आग लग गयी । बुझाने में एक युवक झुलस गया । गांव हरसिंहपुर निवासी प्रेमपाल सिंह के घर में बीती रात लगभग 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई l सबसे पहले आग भूसे में फैल गई l धीरे-धीरे आग में विकराल रूप धारण कर लिया पास में ही रखी लकड़ी ने आग पकड़ ली l आग ने प्रेम पाल सिंह के घर में रखे अनाज आदि को लेकर लगभग एक लाख के ऊपर का का नुकसान कर दिया l सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दमकल को आग की जानकारी दी l लगभग 12 बजे दमकल की गाड़ी गांव में पहुंची l लगभग 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया l घर में रखे अनाज को बचाने के चक्कर में प्रेमपाल सिंह का पुत्र आग की लपटों में झुलस गया l जिसको 108 एंबुलेंस द्वारा लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद स्वजन उसे घर ले आए l प्रेमपाल सिंह ने बताया की 21 मई क...